मेवाड़ समाचार
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक 8 साल के बच्चे को अगवा कर लिए जाने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को दो बाइक सवार बदमाश उसके घर के बाहर से उठा ले गए.
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक बच्चे को अपहरण कर लिए जाने की सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां घर के बाहर से 8 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया.
किडनैपिंग के बाद बच्चे को ले जाने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बाइक सवार दो बदमाश बच्चे को बीच में बैठाकर ले जाते नजर आ रहे है. सीसीटीवी फुटेज में हीरो होंडा की सीडी डॉन बाइक से दो बदमाश बच्चे को बीच में बैठा कर ले जाते नजर आ रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. साथ ही इलाके में नाकाबंदी भी कराई गई है.
श्रीगंगानगर के रामदेव कॉलोनी से बच्चे का अपहरण
घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि श्रीगंगानगर की रामदेव कॉलोनी के गली नंबर 9, 5-ई छोटी से एक बच्चे का अपहरण किया गया है. किडनैप हुए बच्चे की पहचान रुद्र शर्मा उम्र 8 वर्ष के रूप में हुई है.
बच्चा अपने घर के बाहर था, तभी बाइक सवार 2 बदमाश बच्चे को बहला-फुसला कर उसे उठा ले गए. इसके बाद बदमाशों ने परिजनों से फिरौती की मांग भी की. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है

Author: mewadsamachar
News