मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर में अज्ञात कारणों के चलते एक टू व्हीलर मिस्त्री युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक ने अपने कमरे में ही मफलर से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से उतरवा महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखवाया।
मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक युवक ने अपने कमरे में अपने मफलर से फांसी का फंदा लगा लिया। घटना का पता मृतक की बहन को उस समय लगा जब वो भाई को चाय देने के लिए उसके कमरे पर गई।
काफी आवाज लगाने पर भी जब गेट नहीं खोला तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो भाई उसे फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया। भाई को लटका देख बहन की चीख निकल गई, उसकी चीख-पुकार सुन घर के दूसरे सदस्य कमरे के बाहर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात थाना क्षेत्र की मराठा कॉलोनी इच्छापूर्ण मंदिर के पास रहने वाले खुशराज पिता धनराज सिंह सिशोदिया (20) के फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। युवक के शव की वीडियोग्राफी करवाने के बाद फंदे से उतरवाया और महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखवाया।
आज पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। बताया जा रहा है की मृतक एक केबिन पर टू व्हीलर रिपेयरिंग करता था। युवक के सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Author: mewadsamachar
News