मेवाड़ समाचार
शाहपुरा सिलावट समाज के चुनाव हुए जिसमे सर्वसम्मती से सदर पद पर उस्मान ग्राम सेवक ,सेक्रेटरी नफीस मोहम्मद व खजांची अहसान मोहम्मद को चुना गया
कमेटी में 21 सदस्यों कि एक कमेटी भी बनाई गई जो समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास करेगी और समाज कि तरक्की कि राह पर लाने का काम करेगी।
इस मौके पर शाहपुरा सिलावट समाज के सभी लोग मौजूद थे। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाजजनों बधाई दी। और समाज सुधार के कार्य करने में कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया।

Author: mewadsamachar
News