मेवाड़ समाचार
चीन में फैले खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने भारत में भी दहशत फैला रखी है। इसी बीच अब राजस्थान का एक बच्चा भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान में भी अब जल्द ही इस वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रहने वाले दो महीने के बच्चे को तबीयत खराब होने के बाद परिजन अहमदाबाद लेकर गए। जहां पर उसे चांदखेडा इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां पर जांच में 2 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का संक्रमण पाया गया है। मासूम बच्चे की स्थिति अभी स्थिर है और उपचार जारी है। माना जा रहा है कि सांस लेने में परेशानी के बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का पता चला है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य श्वसन वायरस की तरह है, जो सर्दी के दिनों में फ्लू जैसे लक्षणों का कारण बनता है। ऐसे में खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल रखें। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। खूब पानी का सेवन करें। बीमार हैं तो दूसरों से दूरी बनाकर रखे।

Author: mewadsamachar
News