मेवाड़ समाचार
राजस्थान के जालोर में रविवार को सायला थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना सामने आई है. अवैध बजरी से भरे एक डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति और उनके दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सायला के पोषाणा उनड़ी गांव के मामाजी मंदिर के पास हुआ है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार सभी कोरा गांव जा रहे थे. इस दौरान एक अवैध बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया. इस हादसे में उत्तम पुरी, उनकी पत्नी पिंटा देवी, बेटों राज और चिंटू की मौके पर ही मौत हो गई.

Author: mewadsamachar
News