मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद बजरग दल द्वारा महानगर में रविवार को विराट त्रिशूल दीक्षा का आयोजन सम्पन्न हुआ। त्रिशूल दीक्षा के बाद शहर में शोर्य यात्रा निकाली गई।
महानगर संयोजक अखिलेश व्यास व प्रितेश जैथलिया ने बताया कि श्री राम जी के पूजा कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया बाद में सभी संतो को श्री फल और भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया ।
बाद में भारत गेगट ने शोर्य गीत कराया। राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा कि बाबरी ढांचे को 4 घण्टे में गिरा दिया। अब यदि कोई संकल्प लेंगे तो 2 घण्टे में पूरा करेंगे।
उन्होंने भीलवाड़ा में बजरंग दल के विराट त्रिशुल दीक्षा कार्यक्रम में कहा कि बजरंग दल देश और धर्म की रक्षा के लिए सदैव तैयार है।
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ने जहाजपुर प्रकरण को लेकर भीलवाड़ा पुलिस और प्रशासन पर भी हमला बोला। पूरे प्रकरण में प्रशासन का विफल बताये हुए कहा कि जहाजपुर को पाकिस्तान नही बनने दिया जायेगा , बजरंग दल के बजरंगी हर समस्या को निपटने के लिए तैयार है।
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मंदिरों के मामले में सरकारी हस्तक्षेप खत्म करने को लेकर आंदोलन करेंगे।
मुख्य अतिथि इंद्रपाल सिंह व गणेश प्रजापत ने कहा कि गुलामी के कलंक को मिटाना है हर मीनार पर भगवा लहराना है। हमे मत छेड़ो अजमेर शरीफ भी नही बचेगा वहां भी सर्वे हो रहा है। स्थान है वापस लेकर रहेंगे या तो स्वयं से दे दो या हम लें लेगे।
इस मौके पर नीरज बजरग दल राष्ट्रीय सयोंजक महामंडलेश्वर स्वामी श्री हंसराम उदासीन,श्री गुलाब दास महाराज कोटड़ा उदयपुर, श्री मोहन शरण शास्त्री,बनवारी शरण महाराज, बाबू गिरी महाराज, बलराम दास महाराज, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रपाल सिंह सोनी,मिठू लाल स्वर्णकार,रामप्रसाद बहेडिया,विजय ओझा,गणेश,ओम प्रकाश बुलिया,विनीत त्रिवेदी,बालमुकुंद शर्मा,राजकुमार शर्मा,करन चौधरी,,धनराज वैष्णव,श्याम ओझा,ओम प्रकाश लढ़ा, सुशील सुवालका, सौम्य मेहता,सुशील भाटिया व संघ के वरिष्ठ अधिकारी आदि मोजुद रहे।

Author: mewadsamachar
News