The specified slider is trashed.

Home » राजस्थान » अधिकारी नहीं सुनते तो ठोंक दो बाद में हम निपट लेंगे, विधायक अभिमन्यु पुनिया

भीलवाड़ा में नाबालिग से बलात्कार, सहेली के पति ने दो दोस्तों के साथ मिलकर किया कुकर्म

मेवाड़ समाचार

भीलवाड़ा शहर में एक सत्रह साल की नाबालिग लडक़ी को उसी की सहेली का पति बहलाकर जंगल में ले गया और दो साथियों की मदद से उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने पीड़िता के एक रिश्तेदार युवक से भी गंभीर मारपीट की। इन आरोपों को लेकर पीड़िता की मां ने प्रताप नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने रिपोर्ट दी कि वह अपने बच्चों सहित किराये के मकान में रह रही है। 31 दिसंबर को उसकी 17 साल की बेटी झाडू पौछे का काम करने जा रही थी। शाम साढ़े छह बजे रास्ते में नाबालिग बेटी को सहेली का पति ईशू मिला। उसने नाबालिग से कहा कि तेरी सहेली के लडक़ी हुई है, तू मेरे साथ चल। वो तुझे याद कर रही है। नाबालिग, ईशू को पहले से जानती थी,

इसके चलते विश्वास कर वह ईशू की बाइक पर बैठ गई। ईशू उसे जबरदस्ती पालड़ी नदी के आगे जंगल में ले गया, तब अंधेरा हो गया था। ईशू ने अपनी पहचान वाले आकाश सांसी व किशन खटीक को भी वहां पहले से बुला रखा था। ईशू ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर दिया। इसके बाद ईशू ने दोनों साथियों की मदद से नाबालिग के साथ जबरदस्ती रेप किया।

इसके बाद ईशू, नाबालिग को फोन में जो पैसे हैं उसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव डाला और छोटी पुलिया ले गया। वहां जबरन एक खाली भूखंड में ले जाकर उसके गले से मांदलिया छीनने लगा।

नाबालिग वहां से जान बचाकर भागी तथा फोन ऑन करके अपने रिश्तेदार युवक को फोन किया । इस पर रिश्तेदार वहां आ गया, जिसे नाबालिग ने आपबीती बताई। इसी दौरान ईशू, आकाश व किशन वहां आ गये और नाबालिग व रिश्तेदार को देखकर भागने लगे। । युवक ने उनका पीछा किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान पुलिस की गाड़ी आ गई। उसने पुलिस को आपबीती बताई। उधर, युवक को अधमरा कर तीनों आरोपित भाग गये।

इसके बाद रात दस बजे परिवादिया अपनी पीड़ित बेटी के साथ प्रताप नगर थाने पहुंची और मोखिक जानकारी दी। इसके बाद आरोपित ईशू पीड़ित नाबालिग को फोन कर लगातार धमकीयां दे रहा है कि मेरे खिलाफ कोई रिपोर्ट दी या कार्यवाही की तो तुझे व तेरे परिवार वालो को जान से खत्म कर दूंगा या तेरी छोटी बहनो के साथ भी वैसा ही करूंगा जैसा तेरे साथ किया है और यह भी धमकी दे रहा है कि पहले ही मेरे 20 मुकदमें चल रहे है पुलिस भी मेरा कुछ नही कर सकती है।

आरोपित के डर से वे दिन में घर से बाहर नही निकल पाये । इसके चलते गुरुवार को यह रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने तीनों आरोपितों ईशु , आकाश सांसी, किशन खटीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसकी जांच डीएसपी सिटी करेंगे।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories