The specified slider is trashed.

Home » राजस्थान » अधिकारी नहीं सुनते तो ठोंक दो बाद में हम निपट लेंगे, विधायक अभिमन्यु पुनिया

भीलवाड़ा में हुआ विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन- अमरीकन हॉस्पिटल उदयपुर द्वारा दिया गया मरीजों परामर्श

 

मेवाड़ समाचार 

भीलवाड़ा में जी.बी. एच.(अमेरिकन) हॉस्पिटल द्वारा एडवोकेट मोहम्मद शाहिद देशवाली,  के नेतृत्व में एक विशाल केम्प का आयोजन ईदगाह चौक, गुल अली नगरी भीलवाड़ा में आयोजित किया गया। अमरीकन हास्पिटल  के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ पीसीसी मेंबर याकूब साहब द्वारा की गई

इस मौके पर सावा के समाज सेवी रशीद खान,पार्षद उस्मान पठान,वक़्फ़ बोर्ड जिलाध्यक्ष हमीद रंगरेज, समाज सेवी मोहम्मद उमर पठान,भाजपा नेता यूसफ़ रंगरेज,अंजुमन सदर एडवोकेट असलम शेख,पार्षद वसीम शेख,समाज सेवी हाजी अली खान,सलाम अंसारी(पूर्व विधानसभा उम्मीदवार),

ताहिर पठान,अकरम मेवाफरोश,अख्तर शेख,मन्नान नागौरी,निसार सिलावट,मोहसिन मंसूरी,अज़हरुद्दीन शेख,इमरान अंसारी,शिब्बू खान,हकीम पठान,शोकत अंसारी,बाबू अंसारी,मोनू देशवाली,सरफराज मुल्तानी,सलाउद्दीन मुल्तानी, इरशाद अंसारी(एसडीपीआई),आदिल रंगरेज,आसिफ मेवाफरोश,वसीम कुरेशी,ज़ाहिद अंसारी,तौसीफ अंसारी,बिट्टू,अब्बू गौरी आदि मौजूद थे।

केम्प में डॉक्टर की टीम द्वारा मरीजों को देखने के बाद उन्हें मुफ्त दवाई वितरण किया गया।केम्प में कई तरफ के मरीज सम्मिलित हुवे।केम्प भीलवाड़ा शहर के आसपास के गांवों के लोगो ने भी शिरकत की।
केम्प के बाद आयोजनकर्ता एडवोकेट मोहम्मद शाहिद देशवाली ने बताया कि अब कल या परसो मरीजों से बात करके जो भी मरीज बड़े जांचे जैसे एक्स रे, सोनोग्राफी, सिटी स्केन, की जरूरत है उन्हें बस द्वारा उदयपुर जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पिटल में भेजा जाएगा-वहां उनकी जांचे रहने की व्यवस्था खाने की व्यवस्था और आने जाने की बस की व्यवस्था भी फ़्री उपलब्ध करवाई जाएगी

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories