The specified slider is trashed.

Home » आसपास » शहरी क्षेत्र के स्कूल कोलेज में कल फिर छुट्टी

कनीजा ए फातिमा इस्लाह कांफ्रेंस का हुआ आयोजन , कोटडी में पहली बार हुए कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।

मेवाड़ समाचार

कोटडी मदरसा हनफिया गरीब नवाज़ नेहरू नगर में सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक कनीज़ ए फातिमा इस्लाह ए कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई।

मदरसे के मुद्दर्रीस हजरत नोमान रज़ा की सरपरस्ती में, कनीज ए फातिमा महिला ग्रुप ने संपूर्ण प्रोग्राम को अंजाम दिया।

प्रोग्राम में भीलवाड़ा से मोहतरमा शबाना शेख, मोहतरमा मुस्कान फातिमा, मोहतरमा सय्यदा आयशा खान, व शकीला बानू ने शिरकत की, और अपने खुसूसी इस्लाही बयान से गांव की सभी महिलाओं के दिलों में इस्लाम धर्म के नियमों का पालन करने की चेतना जगाई और पर्दे में रहने की अपील की। कोटडी कस्बे में पहली बार हुए कार्यक्रम से महीलाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया।
मोहतरमा अनिशा, हीना, रशीदा, तहज़ीब अख़्तर ने नात ओ मनकबत से शम्मा बांधा।

इसी बीच मदरसे की बच्चियों ने आज के इस फैशनपरस्त दौर में पर्दे की अहमियत बताकर मनमोहक प्रस्तुति दी।
प्रोग्राम को कामयाब बनाने में अनिशा बिसायती,रेहाना मुल्तानी ,सायनामुल्तानी ,जुलैखा मेवाती ,रजिया मेवाती ,परवीन मेवाती ,फरजाना मेवाती शमशाद बैगम आदि का विशेष सहयोग रहा

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories