जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी के मौके पर निकाली जा रही जुलूस पर मस्जिद से पथराव करने के मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने और बेवाण अब भी मंदिर में स्थापित नहीं होने के मामले को लेकर हिंदू समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल दो दिन बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलेगा।
जहाजपुर कस्बे में भगवान पीताम्बर राय महाराज का जुलूस जलझूलनी एकादशी को निकाला जा रहा था। इस दौरान मस्जिद से पत्थर बरसाये गये थे। इसके बाद वहां तनाव फैल गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर हिंदू समाज ने कई दिनों तक जहाजपुर कस्बा एक बार नहीं दो बार बन्द रखा। लेकिन उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हो पाई है। इसे लेकर हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार जहाजपुर कस्बे से हिंदू समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल 30 दिसम्बर को जयपुर पहुंचेगा और सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री से मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को समय दिया है।

Author: mewadsamachar
News