मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर में लगने वाले मेले से अपना धंधा चोपट होने से बाजार के व्यापारी आक्रोशित हो रहें हैं
हरीश मानवानी ने बताया कि शहर के व्यापारी वर्ग ने राजेश दरयानी के नेतृत्व में आजाद चौक व्यापारी संघ एवं समस्त व्यापारीयो ने मिलकर कलेक्टर के नाम दिव्यराज सिंह चुण्डावत उपखण्ड अधिकारी एवं नगर निगम मेयर राकेश पाठक को ज्ञापन सौंपा।
हरीश मानवानी ने बताया ज्ञापन में व्यापारीयों ने बताया पहले ही ओनलाइन के कारण दुकानदारो का पच्चास प्रतिशत व्यापार कम हो चुका है उस पर व्यापारियों के लिए मंदी और मौसम की मार के साथ-साथ दुकानों का किराया और स्टाफ खर्च और टैक्स भी स्थानीय व्यापारी दे और जब सीजन का समय आये तो उस पर मेले लगाकर व्यापारीयों पर दोहरी मार पड़ती है इसलिए व्यापारीयों ने मिलकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया और कलेक्टरी और नगर परिषद द्वारा मेलों को अनुमति नहीं दी जाए अगर प्रशासन अनुमति जाएगी इसका विरोध करने का व्यापारीयो ने अगला कदम सोचा है इस पर आज राजकुमार पेशवानी, प्रेम नैनाणी, अभिषेक जैन, विनोद झूरानी,अजय जगत्याणी,इरफान पठान,सूरेश पटवा, जितेन्द्र मोटवानी आदि

Author: mewadsamachar
News