मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
कस्बे मे पूर्ववर्ती राज्य सरकार द्वारा मदरसे के लिए आवंटित जमीन को रद्द करने के बाद जनता के विरोध पर जमीन के आसपास बाउंड्री को भी प्रशासन न हटवा दिया है ।
राजस्थान सरकार की ओर से मदरसे के लिऐ 28 जनवरी 2022 को आवंटित की गयी जिसका हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध करने के बाद भजनलाल सरकार ने 25 सितंबर 2024 को भुमी का आवटन रद्द कर दिया
आवटंन के विरोध मे बडी़ संख्या मे लोगो ने प्रर्दशन भी किया था
ईसके बाद सरकार ने मदरसे की जमीन को निरस्त कर दिया किंतु मोके पर कार्यवाही नही की गयी ।
ईसको लेकर कुछ दिनो पुर्व हिंदू संगठन के लोगो ने उपंखठ अधिकारी को ज्ञापन देकर मोके से कब्जा हटाने की मागं की गयी उपंखड अधिकारी रमेश सिरवी ने 25 दिसंबर तक कार्रवाई करने का आशवासन दिया था।
इसी के तहत कार्रवाई करते हुए विवादित जमीन पर पुर्व मे नाम लिखा हुआ दिवार धवस्त कर दिया ।
और वहां नया बोर्ड लगाकर लिखा दिया की यह सरकारी संपत्ति है जिस पर अतिक्रमण करना अपराध है

Author: mewadsamachar
News