मेवाड़ समाचार
कोटडी बढ़ती सर्द हवाओं के बिच राहत कि खबर ये है कि इस बार बच्चों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए क्षेत्र के भामाशाह बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं
इसी कड़ी में आज रा.प्रा.वि.भीलों का झोंपडा गोगास(जावल) में कड़ाके की ठंड के बीच नौनिहालों को ठंड से राहत दिलाने के लिए जन्नत मोबाइल कोटड़ी के मालिक पक्षी प्रेमी सद्दाम मंसूरी ने विद्यालय के 60 विद्यार्थियों को ऊनी जर्सी,टोपा तथा पानी की बोतल भेंट की।
ऊनी वस्त्र पाकर विद्यार्थियों के चेहरों की रौनक देखते बनीं। जैसे उनके लिए तो आज़ खुशीयों का पिटारा खुल गया ।
इस अवसर पर उनके साथी प्रवीण वैष्णव एवं शिवराज ओझा ने भी सहयोग किया।
संस्था प्रधान गणेश लाल जाट, शिक्षक लखन जांगिड़ एवं SMC सदस्य नारायण सिंह राठोड़ तथा अन्य ग्रामवासियों ने भामाशाहों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
भामाशाहों द्वारा किया गया यह पुनीत कार्य अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा श्रोत बनेगा।
पुर्व में भी सद्दाम मंसूरी और उनके सहयोगियों को बेसहारा गायों कि सेवा करते देखा गया था

Author: mewadsamachar
News