मेवाड़ समाचार
राजस्थान में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण भीलवाड़ा में देखने को मिला। जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक का अपहरण कर लिया। इस घटना से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, मगर तब तक बदमाश फरार हो गए।
स्कूल जा रहे शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण
पुलिस के मुताबिक टीचर राजेंद्र मीणा भीलवाड़ा के सुराज गांव में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। मीणा की पोस्टिंग बोरिया (नारेली) स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में है। आज मंगलवार सुबह राजेंद्र मीना घर से स्कूल जा रहे थे। इस बीच रामपुरिया के पास काले रंग की कार से कुछ बदमाश आए। बदमाशों ने राजेंद्र के पास कार रोकी और टीचर का कार में अपहरण कर फरार हो गए।
नाकाबंदी के बाद भी कहां भाग गए बदमाश?
शिक्षक का अपहरण करते बदमाशों को गांव के बच्चों ने देख लिया, उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामला करेड़ा थाना पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने सूचना मिलते ही जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस संभावित जगहों पर भी बदमाशों की तलाश कर रही है। मगर अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
ASI कृष्ण गोपाल के मुताबिक शिक्षक के अपहरण की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शिक्षक का अपहरण क्यों किया गया? इसको लेकर भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। हालांकि अभी तक इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है कि शिक्षक का अपहरण क्यों किया गया ?

Author: mewadsamachar
News