पिता का कत्ल और पत्नी पर हमला करने वाला आरोपित महाराष्ट्र से गिरफ्तार , बडलीयास पुलिस कि कार्रवाई
मेवाड़ समाचार बड़लियास गांव में पिता की हत्या व पत्नी पर जानलेवा हमला कर भागा आरोपित प्रहलाद जीनगर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बड़लियास थाना पुलिस आरोपित को 900 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के उन्दरी इलाके से दबोचकर ले आई। बता दें कि आरोपित प्रहलाद ने वारदात के दिन पत्नी से मारपीट कर रहा था।…