(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी )
शेयर बाजार में बडा मुनाफा कमाने का लालच देकर लोगों से लाखो रुपए एंठने वाले एक सरकारी अध्यापक को गिरफ्तार किया गया।
10 साल से फरार सरकारी टीचर गिरफ्तार नाम बदलकर काट रहा था फरारी लोगो से पैसे उधार लेकर शेयर मार्केट में लगता था सलूंबर जिले के सेमारी थाना पुलिस ने 10 साल फरार चल रहा है स्थाई वारंटी सरकारी टीचर को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी गजवीर सिंह नै बताया की आरोपी प्यारेलाल सरकारी स्कूल अजबरा मे टीचर था इसने शैयर मार्केट निवेश करने के लिऐ कई लोगो से पेसे उधार लिए थे । शेयर मार्केट में नुकसान हो गया जिससे इस पर लाखों रुपए का कर्जा हो गया इसके अलावा वह 6 माह से पैसे दुखाना करके देने की बात कर लोगों को फसाता था टीचर प्यारेलाल के खिलाफ सेमारी थानै मे चेक बाउंस के 3 मामले मे दर्ज हे ।आरोपी स्कूल से अनुपस्थिति चल रहा था ओर जयपुर सहित आसपास जिलो मे फरारी काट रहा था पुलिस को सुचना मिली थी कि आरोपी टीचर अपना नाम बदलकर जयपुर ,उदयपुर मे अलग अलग जगहों पर रह रहा हे ओर आनलाईन शापिंग कम्पनी मे काम कर रहा हे इसने दस्तावेजो मे अपना एड्रेस भी चेंज कर लिया आरोपी जब उदयपुर आया तो मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया जानकारी के अनुसार आरोपी के पिता भी रिटायर्ड सरकारी टीचर है साथ ही आरोपी की बेटी ओर बहन भी सरकारी टीचर हे

Author: mewadsamachar
News