भीलवाड़ा, शाहपुरा जिलों को दो दिन नहीं मिलेगा चंबल का पानी।
मेवाड़ समाचार भीलवाड़ा/शाहपुरा चम्बल पेयजल परियोजना के अन्तर्गत भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा.अभि. विभाग परियोजना खण्ड़-प्रथम भीलवाड़ा अवजीत सिंह ने बताया कि चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत फेज 1, पेकैज I एवं II के तहत रॉ एवं क्लियर वॉटर पम्पिग एवं ट्रांसमिशन…