मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
गायों पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आमेट थाना क्षेत्र के बुकरडा़ गांव में खेतों को नुकसान पहुंचाने पर किया था हमला । राजसमंद में गायों पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में आमेट पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
आमेट पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के अनुसार गत 12 दिसंबर को बुकरड़ा गांव निवासी मकंन सिंह पुत्र शान सिंह राणावत ने रिपोर्ट पेश की इसमें बताया गया कि कि उसकी पांच गायों पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की ।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामपुरिया गांव से देवीलाल भील पुत्र डालु भील निवासी भील बस्ती पनोतीया थाना कुंवारिया को डिटेन किया है ।
पूछताछ पर देवीलाल भील ने गांय पर हमला करने की वारदात कबूल की बताया कि गांय द्वारा खेत को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा था जिसके बाद परेशान होकर उसने गायों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Author: mewadsamachar
News