मेवाड़ समाचार
जहाजपुर राजस्थान के बालोतरा
में विशनाराम मेघवाल हत्याकांड के मामले में जहाजपुर डीएसपी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में मांग कि गई की विसनाराम के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलाई जाए।
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष भेरूलाल रेगर, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष मुकेश बाहरेट, भीम आर्मी जहाजपुर तहसील अध्यक्ष नरेश कुमार रैगर, आजाद समाज पार्टी जहाजपुर तहसील अध्यक्ष फोरी देवी,
आजाद समाज पार्टी जहाजपुर नगर अध्यक्ष आशा देवी, आजाद समाज पार्टी जिला प्रचारक मनोहर लाल बेरवा, आजाद समाज पार्टी प्रचारक मंत्री रामपाल रेगर भीम आर्मी सदस्य महेंद्र मीणा, भीम आर्मी सदस्य तेजवीर हरिजन आदि उपस्थित थे।

Author: mewadsamachar
News