मेवाड़ समाचार
कोटडी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए
आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 को कोटडी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव हुए ।
जिसके अध्यक्ष पद पर इंद्रपाल सिंह राजावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश आचार्य, उपाध्यक्ष पद पर सावर जोशी,महासचिव पद पर विश्वास वैष्णव, पुस्तकालय सचिव पद पर यूसुफ खान पठान, कोषाध्यक्ष पर रतन लाल, एवम् सहसचिव पर महेंद्र तेली चुने गए
एवम् बार के सभी अधिवक्तागण दिनेश जोशी श्याम सुंदर वासुदेव पंचोली रामस्वरूप गुर्जर दिनेश शर्मा सत्यनारायण साहू मदन लाल व्यास गोविंद पुरोहित इत्यादि मौजूद रहे ।
सभी पदाधिकारीयों को बार एसोसिएशन द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया है।

Author: mewadsamachar
News