मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
वल्लभनगर तहसील के रुंडेडा़ गांव का किसान डालचंद जाट और हीरा देवी के पुत्र डॉक्टर दीपक चौधरी का भारतीय सेना में कैप्टन पद पर चयन हुआ डॉक्टर दीपक की उपलब्धि ने परिवार, गांव और समाज का मान बढ़ाया है गांव के युवा का सेना में केप्टन बनने पर ग्राम वासियों में जश्न का माहौल बना हुआ है
डॉक्टर दीपक के बड़े भाई डॉक्टर जगदीश चौधरी एमएस सर्जन और भाभी डॉक्टर प्रिया बाल रोग विशेषज्ञ है परिजन सहित ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है उनका चयन और गांव और आसपास के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा

Author: mewadsamachar
News