मेवाड़ समाचार
“कोटडी प्रधान करण सिंह बैलवां और विकास अधिकारी रामविलास मीणा द्वारा मानवीय मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास”
पंचायत समिति कोटडी में प्रधान करण सिंह बेलवा के निर्देशन में बनेड़ा पंचायत समिति में कार्यरत ऑपरेटर प्रकाश रैगर की दुर्घटना में 06 दिसंबर को मौत हो गई , मृतक प्रकाश रैगर के दो मासूम लड़कियों व पत्नी के अलावा विधवा मां भी है जिनका अब कोई कमाने वाला नहीं रहा ऐसी स्थिति में कोटड़ी विकास अधिकारी रामविलास मीणा कि पहल पर प्रधान करण सिंह बेलवा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए पंचायत समिति के स्टाफ क्षेत्र के सरपंचों समन्वय कर पीड़ित परिवार की सहायत करने की ठानी, इस पर प्रधान करण सिंह बेलवा ने स्टाफ की मीटिंग लेकर सभी से सहायता हेतु निवेदन किया ओर स्टाफ ने एक साथ यूपीआई पेमेंट एक कर्मचारी के खाते से भेजे, इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधि, सरपंचों एवं स्टाफ ने सहायता राशि देकर दुख संवेदना प्रकट की और सभी जनप्रतिनिधि, सरपंच , अधिकारी एवं कर्मचारी ने ऐसे दुख की घड़ी में आगे आने का संकल्प किया,
प्रधान करण सिंह बेलवा ने आज पीड़ित परिवार के घर पर जाकर दुख संवेदना प्रकट की और सहायत राशि को पीड़ित परिवार को सौंपी, साथ ही पीड़ित परिवार की इस दुख की घड़ी में साथ देने का आश्वाशन दिया
विकास अधिकारी रामविलास मीणा ने प्रधान बेलवा के साथ इस परिवार को सांत्वना देने के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया, ओर साथ में परिवार जन से बात की ओर परिवार को सबल प्रदान किया, विकास अधिकारी मीणा ने बताया कि पंचायत समिति कोटडी ऐसे हर एक मौके पर तैयार है जहां पर समाज के हर एक मूल्य पर कार्य किया जा रहा है और जनता की हर संभव मदद की जा रही है आगे विकास अधिकारी मीणा ने सभी स्टाफ, जनप्रतिनिधि की तरफ से पीड़ित परिवार के साथ दुख साझा किया
इस मौके पर प्रधान करण सिंह बेलवा, विकास अधिकारी रामविलास मीणा, प्रगति प्रसार अधिकारी दलीप सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रवि शर्मा ने पीड़ित परिवार को 51 हजार सहायता राशि भेंट की, इस पर परिवार के सदस्यों ने धन्यवाद दिया
इस मौके पर पंचायत समिति कोटडी के समस्त स्टाफ, जनप्रतिनिधि ने प्रकाश रैगर को सहायता देकर एक सामाजिक उत्तरदायित्व पूर्ण किया एवं समाज में अपना अमूल्य योगदान दिया

Author: mewadsamachar
News