मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
राजसमंद में रेलमगरा पुलिस ने बाइक चोरी के शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई 7 बाइक बरामद की है
गिरफ्तार आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर बाइक चोरी की कई वारदात कर चुका है रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओ के मद्देनजर पुलिस चोरो के पिछे लगी हुई थीं
हेड कांस्टेबल ओम सिंह सिंह शंभू लाल राहुल सुथार की टीम गठित कर संदिग्ध बदमाशों को चिन्हित किया गया उसके बाद पुख्ता जानकारी व तकनीकी आधार पर पुलिस ने संनवाड निवासी कृष्ण पुत्र मांगीलाल जटिया की रेकी कर पिछा किया जिस पर पुलिस ने किशन को बाइक सहित दरीबा क्षेत्र से गिरफ्तार किया आरोपी किशन के पास 20 फरवरी 2024 को रेलमगरा से चुराई गई बाइक बरामद हुई।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से और पूछताछ की तो आरोपी से उदयपुर फतहनगर वह चित्तौड़गढ़ जिले से चुराई 7 बाइक बरामद हुई पुलिस के अनुसार आरोपी से और भी वारदाते खुलने की संभावना है
चुंडावत ने बताया कि पूर्व में भी अपने साथी पकंज जाट निवासी जेवाणा अनुराम माली फतेनगर सागर यादव खरताणा गोरव हरिजन जैवाणा के साथ मिलकर उदयपुर ,फतेनगर, चितोड़गढ, डबोक ,राजसमंद ,नाथद्वारा, कुंवारीया ,रेलमगरा ,व दरिबा से बाईक चोरी कि वारदातें की हे आरोपी मात्र 30 सेंकड मे बाईक का हेंडल तोडकर मास्टर चाबी से स्टार्ट कर बाईक लेकर फरार हो जाता था।
आरोपी चोरी की बाइक 80, 90 हजार किमत वाली बाइक को मात्र महज 5 हजार रुपय मे बेच देता और अपने शौक मौज पुरा करता था।

Author: mewadsamachar
News