कोटडी अंबेडकर विचार मंच और भीम सेना द्वारा कोटडी थाने के थाना अधिकारी गिरीराज कुमार का स्वागत किया गया।
अंबेडकर विचार मंच के ब्लॉक अध्यक्ष पेंटर मेघराज ने बताया कि कोटड़ी पुलिस थाने में थाना प्रभारी गिरीराज कुमार के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में आज अंबेडकरवादी संगठनों कि ओर से राजस्थान पुलिस के जांबाज पुलिस अधिकारी गिरीराज कुमार का पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पर
अंबेडकर विचार मंच के ब्लॉक अध्यक्ष पेंटर मेघराज, भीम सेना के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर बैरवा, किशोर कुमार लोट, शंकर लाल खटीक,मोहन लाल बैरवा, रमेश बैरवा गोपाल बैरवा रामरतन रैगर मदन रैगर सहित कई अंबेडकरवादी मोजूद रहे

Author: mewadsamachar
News