मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
मावली मे आज हिन्दू समाज द्वारा बांग्लादेश मे हिन्दुओं पर हो रहे हमलो चिमन्य कष्णदास रिहाई कि मांग को लेकर आज उपखड़ अधिकारी मावली को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।
समग्र हिन्दू समाज मावली द्वारा पुराना बस स्टेन सब्जी मन्डी मुख्य चोराहा वल्भनगर रोड़ होते हुए मावली उपखड़ कार्यालय पहुचे जहां मानव क्षृंखला बनाकर बाग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रर्दशन किया गया।
उसके बाद रैली उपखड़ कार्यलय पहुंची
जहां पर एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में बताया बांग्लादेश में कटर पंंथियो द्वारा किए जा रहे हमले हत्या लूट
और महिलाओं पर अत्याचार करना अत्यंत चिंताजनक है । यह सुनकर पूरा देश स्तब्ध है हिंदू समाज आक्रोशित और दुखी है।
बांग्लादेश में राजनीतिक षड्यंत्र के दौर से गुजर रहा है जिसमें वहां रहने वाले निर्दोष अल्पसंख्यक सनातन हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं

Author: mewadsamachar
News