मेवाड़ समाचार
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से राजस्थान के हिंदू समाज में भी आक्रोश है।आज भीलवाड़ा और बांसवाड़ा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे गए और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की गई।
भीलवाड़ा में निकाली आक्रोश रैली
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज भीलवाड़ा के बाजार 11 बजे तक बंद रहे। सर्व हिंंदू समाज की ओर से शहीद चौक से आक्रोश रैली निकाली गई, जो कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिसके जरिए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के कदम उठाने की मांग की गई। इस दौरान बजरंग दल के गणेश प्रजापत, विश्व हिंदू परिषद की ओम बलिया और संत समाज के महेंद्र बनवारी शरण ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है।
बांग्लादेश सीमा पर जमा होगा हिंदू समाज’
विधायक अशोक कोठारी, उदय लाल भडाणा, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, महंत बनवारी शरण काठिया बाबा, विभाग संघ चालक चांद सोमानी ने भी बांग्लादेश की निंदा की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सम्पति लूटी जा रही हैं।हत्याएं की जा रही हैं। जगह जगह हिंदुओं के घर- दुकानों, धार्मिक स्थलों पर आगजनी की जा रही है। जबकि वहां की सरकार इन हमलों को रोकने में असफल साबित हो रही है।
वहां सरकार और पुलिस इस्लामिक कट्टरपंथियों के दवाब में काम कर रही है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो अब हिंदू समाज बांग्लादेश सीमा पर जमा होगा।

Author: mewadsamachar
News