मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र में बुधवार को गीतांजलि अस्पताल के पास रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे कूद कर एक युवक ने सुसाइड कर लिया।
हादसे में युवक के गर्दन धड़ से अलग हो गई. राहगीरों ने युवक को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एम बी हास्पिटल कि मोर्चरी में रखवाया गया।
हादसे के पीछे पति पत्नी के आपसी झगड़े की बात सामने आ रही है मृतक की पहचान पुष्कर कुमार गर्ग ज्योतिष निवासी पूरा बढ़कर रूप में हुई है
थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि मृतक के परिजन की तरफ से मृतक की पत्नी द्वारा परेशान किए जाने के आरोप लगा रहे हैं ।
लेकिन हमें अभी तक परिजनों की ओर से इस तरह के लिखित रिपोर्ट नहीं मिली है रिपोर्ट मिलने के बाद ही सुसाइड के केस की जांच की जाएगी ।
शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया है मृतक के चचेरे भाई कपिल गर्ग ने बताया कि पुष्कर को उसकी पत्नी और उसके परिवार वाले परेशान करते थे । पुष्कर कि पत्नी मायके में ही रह रही थी वहीं से झुठे केस में फसांने कि धमकियां दे रही थी
उस मानसिक रूप से टार्चर किया जा रहा था। जिससे परेशान हो कर पुष्कर ने ये कदम उठाया है।

Author: mewadsamachar
News