मेवाड़ समाचार
योगगुरु बाबा रामदेव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें बाबा रामदेव ने सबके सामने गधी का दूध निकाला और फिर पीकर इसके फायदे भी गिनाए। बाबा रामदेव ने अपने एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर भी किया है।
गधी के दूध के गिनाए फायदे
इस वीडियो में रामदेव को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘मैंने अपने जीवन में पहली बार गधी का दूध निकाला और पिया भी है। मैं इससे पहले गाय, बकरी, भेड़ और ऊंटनी का दूध निकाल चुका हूं। यह गधी बहुत शरीफ है।
इसका दूध सुपर टॉनिक है और यह सुपर कास्मेटिक का काम करता है। इसका बच्चा बेचारा मुझे झांक ही रहा है। सोच रहा होगा कि इसकी मां आज बाबा जी के हत्थे चढ़ गई है। पूरा ही दूध निकाल कर मानेगा।’
बाबा रामदेव ने कहा कि इस गधी का हम सम्मान करना चाहते हैं। यहां मौजूद सभी लोग इसके लिए ताली बजाएं। गधी का दूध पीकर रामदेव बोले सच में यह बहुत टेस्टी है। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। गधी का दूध गाय समेत अन्य दुधारू पशुओं से ज्यादा स्वादिष्ट है। यह पेट के लिए लाभदायी होता है।
बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मिले-जुले कमेंट किए हैं।

Author: mewadsamachar
News