मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
शहर में दो नशेड़ीयों के बीच हुए लडाई झगडे से शहर में चाकू बाजी की अफवाह फैल गई
सूरजपोल थाने से महज 500 मीटर दूर दो नशेड़ियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है दोनों नशे का आदी है और सोमवार शाम एक नशेड़ी ने दुसरे नशेड़ी की पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया
इस बीच शहर में चाकू बाजी की अफवाह फैल गई शहर में पुलिस ने हमलावर को डिटेल कर लिया है थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि खटीक वाडा सूरजपोल निवासी लव सालवी और मल्ला तलाई निवासी नूर इस्माइल उर्फ सलमान नशे के आदी है।
नूर दे व्यापार का काम करता है सोमवार शाम करीब 5:30 बजे अमृत नमकीन के पास मकबरा मस्जिद के बाहर दोनों आपस में भिड़ गए ,
इस्माइल ने लव को पीटा जिससे वह घायल हो गया झगड़े के पीछे लड़की की सप्लाई का मामला बताया जा रहा है
इस झगड़े के बाद शहर में चाकू बाजी के अफवाह फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लव को डिटेल किया है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Author: mewadsamachar
News