मेवाड़ समाचार
राजस्थान के सिरोही में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश का मामला सामने आया है। विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी पर ससुराल वाले धर्म परिवर्तन करने का दवाब बना रहे हैं। धर्म ना बदलने पर मारपीट की, प्रसव हुआ तो बच्चे को मां से दूर कर दिया। अब परिजनों ने सिरोही पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
जबरन धर्मांतरण करवाने की कोशिश !
जबरन धर्मांतरण का यह माला सिरोही जिले के रेवदर के धानेरा गांव का बताया जा रहा है। सिरोही SP अनिल बेनीवाल को इस मामले में पीड़ित विवाहिता के पिता ने शिकायत दी है, जिसमें बताया गया है कि मई 2023 में बेटी की शादी धानेरा के दीपाराम के साथ की थी। शादी के चार महीने बाद दीपाराम और उसके परिवार वाले बेटी से मारपीट करने लगे। बेटी पर ईसाई धर्म अपनाने, मिशनरी के कार्यक्रम में जाने का दबाव बनाने लगे।
‘धर्म नहीं बदलने पर किया प्रताड़ित’
पीड़ित विवाहिता के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी के पति, जेठ, जेठानी और सास भी ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके हैं और अब सभी बेटी पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं। जब बेटी ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया तो उसे प्रताड़ित किया गया। ससुराल वाले उसे खाना नहीं देते। दिवाली के पास बेटी ने संतान को जन्म दिया तो नवजात बच्चे को भी ससुराल वालों ने उसकी मां को नहीं दिया। जबकि अभी उसे मां की सख्त जरुरत है।
सिरोही SP से की कार्रवाई की मांग
पिता ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया है कि प्रताड़ना की वजह से उनकी बेटी कमजोर हो गई है, उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पुलिस धर्मांतरण का दवाब डालने और मारपीट के मामले में बेटी के ससुराल वालों पर कार्रवाई करे। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष राकेश राजगुरु ने भी एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में SP का कहना है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करवाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Author: mewadsamachar
News