मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा के समाजसेवी और जिला कांग्रेस के नेता राकेश कुमार सिंघल को पोर्टलैंड( US ) कि SSA युनिवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट कि मानद उपाधि (PHED ) प्रदान कि गई
29 नवंबर को नई दिल्ली के लाजपत आडिटोरियम में हुए एक समारोह में सिंघल को डाक्टरेट कि मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रिटायर जज, सासंद एवं कई विधायकों के साथ शिक्षाविद उपस्थित रहे।
राकेश कुमार सिंघल को डाक्टरेट कि उपाधि मिलने पर परिवारजनों एवं ईष्ट जनों ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य कि कामना कि।

Author: mewadsamachar
News