मेवाड़ समाचार
रायला कस्बे में गढ चोक अंदर स्थित चमनीया भैरु नाथ मंदिर में सुअर कि कटी हुई गर्दन मिलने से कस्बे में माहौल गरमा गया।
असामाजिक तत्वों द्वारा कि गई घटना का पता चला जब आज सुबह दर्शन करने के लिए लोग मंदिर पहुंचे।
घटना कि जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर लोगों कि भीड इकट्ठा हो गई। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बाजार बंद करने का आह्वान किया गया है।
रायला पुलिस मौके पर मौजूद है।

Author: mewadsamachar
News