मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
मावली सनातन गौ-सेवा संस्थान, मावली द्वारा ठंड को देखते हुए पौष्टिक आयुर्वेदिक लड्डू बनाए जा रहे हैं ।
जिसकी शुरुआत 28 नवंबर से की गई । तहसील के पास शिव मंदिर पर शिव भगवान के प्रिय नंदी महाराज को भोग लगाकर इस कार्यक्रम शुरुआत की गई।
इसे पांच चरणों में पूरा किया जाएगा , जिसमें मावली के उदयपुर रोड वल्लभनगर रोड फतेहनगर रोड तथा पुराना बस स्टैंड के सारे क्षेत्र वह मोहल्लो में निराश्रित गौमाता एवं नंदी महाराज को खिलाएं जाएंगे।
ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए, सनातन गौ-सेवा संस्थान, मावली ने एक अनूठी पहल की है। संस्थान ने निर्णय लिया है कि क्षेत्र के सभी निराश्रित गौवंश और नंदी महाराज के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए आयुर्वेदिक पौष्टिक लड्डू तैयार किए जा रहे हैं ।
इन लड्डुओं का उद्देश्य इन गौवंशों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना और ठंड के मौसम में उन्हें स्वस्थ एवं सुरक्षित रखना है
लड्डू वितरण कार्यक्रम 5 चरणों में पूरा किया जाएगा।
इस दौरान कुल 2500 आयुर्वेदिक लड्डू तैयार कर वितरित किए जाएंगे।
लड्डू वितरण की शुरुआत 28 नवंबर को मावली के मंशापूर्ण महादेव मंदिर में शिवजी के प्रिय नंदी महाराज को भोग लगाकर की गई।
कार्यक्रम के तहत मावली क्षेत्र के उदयपुर रोड, वल्लभनगर रोड, फतेहनगर रोड, और पुराने बस स्टैंड सहित विभिन्न मोहल्लों में रहने वाले निराश्रित गौवंश और नंदी महाराज को ये पौष्टिक लड्डू खिलाए जाएंगे।
संस्थान का यह प्रयास न केवल गौवंश के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा, बल्कि ठंड के मौसम में उनके प्रति दया और सेवा का संदेश भी प्रसारित करेगा।

Author: mewadsamachar
News