मेवाड़ समाचार
पारोली कस्बे में भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है
बस स्टेंड बालाजी मंदिर के पावन प्रागंण में काशी प्रयागराज उत्तर प्रदेश से आए हुए ब्राह्मण कलाकारों के द्वारा नौ दिवसीय रामायण रामलीला का आयोजन किया जायेगा ।
रामलीला को लेकर तैयारियां जोरों पर है कस्बे वासियों में भी रामलीला को लेकर खासा उत्साह है
रामलीला का मंचन दिनांक 01,12,2024 रविवार से लेकर से 09,01,2024 तक समय शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक किया जाएगा ।

Author: mewadsamachar
News