मेवाड़ समाचार
प्रदेश पंचायत राज चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव एक साथ कराने के वन स्टेट वन इलेक्शन कि कोशिश अभी सफल नहीं होती दिख रही। ऐसे में राज्य में
पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अगले वर्ष जनवरी और फरवरी में पंचायत का कार्यकाल पूरा हो रहा है इसे लेकर चुनाव आयोग ने भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को तैयारी के लिए कहा है।
राजस्थान में 6759 ग्राम पंचायतों का अगले साल की शुरुआत में जनवरी और 704 पंचायतों का फरवरी में कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इसको देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिला कलक्टरों को मतदाता सूची अपडेट करने और मतदाता केन्द्र चिन्हित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही इन ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार की ओर से ग्राम पंचायत चुनाव जनवरी और फरवरी में आयोजित हो सकते है।
। हालांकि राज्य सरकार ने वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत 49 शहरी निकायों के चुनाव टाल दिए और इन निकायों में प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। सरकार ग्राम पंचायत चुनाव को टाल सकती थी, लेकिन संविधान के अनुसार हर पांच साल में चुनाव करवाना जरूरी है।

Author: mewadsamachar
News