मेवाड़ समाचार
जहाजपुर। अतिक्रमण हटाने कि मांग को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कस्बे के नागदी नदी किनारे पर स्थित एक धार्मिक स्थल के पास से अवैध अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से हटाया गया।
इस दौरान मौके पर एएसपी राजेश आर्य, एसडीएम व पालिका के कार्यवाहक ईओ राजकेश मीणा, डीवाईएसपी नरेंद्र पारीक, तहसीलदार रवि कुमार मीणा,जहाजपुर थाना प्रभारी मनीष देव, शक्करगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा,हनुमानगर,पंडेर सहित भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। उल्लेखनीय है कि जहाजपुर में चले समग्र हिंदू समाज द्वारा किए गए आंदोलन में धार्मिक स्थलों से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी।
यथास्थिति के आदेश के बावजूद कि गई तोड़फोड़ ।
स्थानीय प्रशासन ने राजस्थान वक्फ न्यायाधिकरण की रोक के बाद भी मिस्किन शाह के मजार पर बने कम्युनिटी हॉल को प्रशासन ने तोड़ दिया।
अंजुमन कमेटी सदर नज़ीर सरवरी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने हठधर्मिता एवं एकतरफा कार्रवाई करते हुए नगर पालिका द्वारा निर्मित कमुनिटी हॉल को ध्वस्त कर दिया। जबकि राजस्थान वक्फ न्यायाधिकरण की रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किया है।

Author: mewadsamachar
News