मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी )
मावली मे साईट देने की बात पर निजी विद्यालय की बाल वाहनी चालक से मारपीट के मामले मे चार आरोपी गिरफ्तार किए गए
जानकारी के अनुसार मावली उपखड़ क्षेत्र के फतेनगर के निजी विद्यालय गुलाब ग्लोरी पब्लिक स्कूल की बालवाहनी बच्चों को छोड़ने के लिऐ जा रही थी।
निकटवर्ती ग्राम आमली के समीप रामपुर में सड़क पर साईड देने की बात को लेकर आमली के चार युवाओं की बाल वाहनी के चालक से कहा सुनी हो गयी
ईस दोहरान चारो युवको ने मिलकर बाल वाहिनी के चालक ऊकारलाल पुत्र रामलाल जाट निवासी निलोद के साथ मार पीट कर दी अचानक बस में हुए मारपीट से स्कूल के बच्चे सहम गए और डर के मारे रोने लगे।
बस चालक के साथ हूई घटना कि जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिलते ही स्कूल डायेक्टर ने घटनास्थल पर पहुचकर पुलीस को सुचना दी
चालक उकारं लाल की रिपोर्ट एवं बस मे लगे सीसीटीवी केमरों के फुटेज के आधार पर फतेनगर पुलिस मामला दर्ज कर मारपीट करने वाले आमली निवासी गोटू सिंह, पीयष सिंह ,कालू सिंह, युवराज सिंह पुत्र किशन सिंह को गिरफ्तार किया ।

Author: mewadsamachar
News