The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » 150 युनिट बिजली मुफ्त, नए जिलों को मिला 1 हजार करोड़ का फंड, सरपंचों का बढ़ा मानदेय, जानें बड़ी घोषणाएं

राजपूत समाज ने कि मेवाड़ महाराणा को एकलिंग जी के मंदिर में दर्शन कि अनुमति कि मांग

मेवाड़ समाचार

राजपूत समाज के सभी संगठनों ने आज एकजुट होकर  एकलिंग दीवान श्रीजी महाराणा विश्वराज सिंह को धूणी माता मन्दिर (सिटी पैलेस, उदयपुर) एवं एकलिंग जी मन्दिर मे दर्शन हेतु शीघ्र प्रवेश की आज ही अनुमति हेतु मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार को मार्फत जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया।

एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि महाराणा कुम्भा ट्रस्ट, राजपूत विकास परिषद, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, प्रताप युवा शक्ति , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, मेवाड़ सामाजिक संस्थान, राणा सांगा सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से दिये इस ज्ञापन में बताया कि 25 नवंबर 2024 को महाराणा मेवाड़ विश्वराज सिंह का राजतिलक हुआ। इसके बाद विश्वराज सिंह को धूणी माता मन्दिर (सिटी पैलेस, उदयपुर) एवं एकलिंग जी मन्दिर मे परम्परा के अनुसार दर्शन करने है। ऐसे में राजपूत समाज की मांग है कि उन्हें दर्शन के लिए अनुमति प्रदान की जाये। वर्तमान मे सिटी पैलेस, उदयपुर धारा 145 के अन्तर्गत प्रशासनिक नियंत्रण मे है,

इसलिए विशिष्ठ प्रशासनिक एवं कानूनी शक्तियो के माध्यम से इस अत्यन्त संवेदनशील मुद्दे को शीघ्र सुलझाना आवश्यक है।सम्पूर्ण मेवाड़ ओर राजस्थान के सर्व समाज मे इस विषय को लेकर भावनात्मक तनाव व्याप्त है, यदि इस मांग को शीघ्रता से पूरा नही किया गया तो यह न केवल सामाजिक एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति भी इससे प्रभावित हो सकती है। समाज में बढती भावनाओ ओर आक्रोश को नियंत्रित करना अब इन संस्थाओं के नियंत्रण से बाहर हो रहा है।

अत: इस गम्भीर विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आज ही इस समस्या का समाधान निकाले । आज ही दर्शन की अनुमति प्रदान की जाये। अन्यथा सर्वसमाज मे उपजे इस आक्रोश के परिणामस्वरूप शांति व्यवस्था पर संकट उत्पन्न होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने मे पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, महाराणा कुम्भा ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराज सिंह लुहारिया शेलेन्द सिंह राजपूत विकास परिषद के अध्यक्ष चतर सिंह मोटरास जयराज सिंह बल्दरखा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के गजराज सिंह हाथीपुरा कुलदीप सिंह श्यामपुरा नोनिहाल सिंह गौड़ प्रताप युवा शक्ति के नागेंद्र सिंह जामोली गजेंद्र सिंह अमरगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राजेंद्र सिंह खरवा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का जिला अध्यक्ष बबलू सिंह ठूमिया प्रदेश प्रवक्ता हेमेन्द्र सिंह काछोला मेवाड़ सामाजिक संस्थान के अक्षय सिंह महुआ राणा सांगा सेवा संस्थान जयराज सिंह ज़ोरावर सिंह विश्वराज सिंह सुरास नरपत सिंह जितेंद्र सिंह कमलापुरा सुमेर सिंह मुकुटरीज सिंह नन्दभवर सिंह सुरेंद्र सिंह भैरू सिंह समोडी आदि समाज जन उपस्थित थे।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories