मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
उदयपुर में सुखेर थाना क्षेत्र के सेलिब्रेशन मॉल की चौथी मंजिल से एक स्कूली छात्र कूद गया ।जिससे उसकी मौत हो गई छात्र विद्या भवन स्कुल का बताया जा रहा है और स्कूल ड्रेस में ही माल पहुंचा था ।
जानकारी के अनुसार छात्र के माल से गिरने के बाद आसपास के लोग माल के कर्मचारियों ने उसे संभालने के लिए तुरंत दौड़े छात्र के सर और हाथ पैर पर गंभीर चोट लगने से खून बह रहा था।
ऐसे में उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे एम बी अस्पताल रेफर किया गया यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस के अनुसार छात्रा का नाम 17 वर्षीय क्रश पामेचा है वह अकेला ही माल में पहुंचा था उसके साथ और कोई नहीं था ।
पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को एम बी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवा दिया है परिजनों को सूचित कर दिया है।

Author: mewadsamachar
News