मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी सहित 5 लोगों को राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। जिसकी अगली सुनवाई 16 दिसम्बर को होगी।
23 जुलाई को दर्ज की गई चुनाव याचिका दरअसल गत लोकसभा चुनाव को लेकर याचिका कर्ता एडवोकेट जितेंद्र कुमार खटीक ने 8 जुलाई 2024 को हाईकोर्ट की जोधपुर बैंच में राजसमंद सांसद, नाथद्वारा विधायक, राजसमंद विधायक, रिटर्निंग अधिकारी, मुख्य चुनाव अधिकारी, आयुक्त व वी-मार्ट मॉल के खिलाफ चुनाव याचिका पेश की, जो 23 जुलाई को दर्ज की गई
झूठा और गलत शपथ-पत्र पेश करने का आरोप
याचिका में आरोप लगाया गया कि लोकसभा चुनाव में नामांकन गलत तरीके से स्वीकार करने को लेकर झूठा और गलत शपथ-पत्र पेश किया गया। इस संदर्भ में हाईकोर्ट जोधपुर ने 25 नवम्बर को सांसद, विधायक, विमार्ट मॉल सहित कुल 5 लोगों को नोटिस जारी किए है। याचिका में राजसमंद के एडवोकेट जितेंद्र कुमार खटीक ने खुद पैरवी की।

Author: mewadsamachar
News