मेवाड़ समाचार
जहाजपुर में आज अंजुमन कमेटी व मुस्लिम समाज द्वारा उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को मुख्यमंत्री के नाम 20 सुत्रीय ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन में बताया गया की 14 सितंबर की घटना की निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस ने अब तक एक तरफा कार्रवाई की है।
मुस्लिम समाज द्वारा दर्ज तीनों मुकदमों में कोई कार्रवाई नहीं करने की एन एच आई ए पर लगी केबीनो को बिना नोटिस दिए नगर पालिका द्वारा तोड़फोड़ करने।
वक्फ संपत्ति पर लगी केबिन में लूटपाट कर तोड़फोड़ करने व वफ्फ सम्पत्ति को अतिक्रमण मुक्त करने ,कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने पेठा कास्त में बनी कृष्णा नगर को ध्वस्त करने के मामलों को एनजीटी ले जाने।
नृरसिंहद्वारा के सामने सरकारी भूमि पर तारबंदी कर अवैध कब्जे को हटाने ,लंका मुखी हनुमान मंदिर अवैध निर्माण कर नवनिर्मित किया गया उसके कागजात मांगे जाये ।
वन विभाग की भूमि पर बने मकानों को ध्वस्त कर वन विभाग की भूमि पर बने धार्मिक स्थलों का सर्वे कराया जाये।
नगर के ऐतिहासिक परकोटे को अवैध रूप से तोड़कर बनाई गई दुकानों पर से अतिक्रमण हटाने जाये।
नगर में धार्मिक स्थलों व स्कूलों पर तय परिधि से बीड़ी गुटखा तंबाकू के विक्रय पर रोक लगाई जाए।
जमा मस्जिद की यहां लगी बेरी कैट्स को हटाये जाये ।
शाहपुरा रोड बाईपास तालाब की पाल पर तारबंदी कर कब्जे को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई है । वहीं देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से गिरफ्तार प्रत्याशी नरेश मीणा को रिहा किया जाए ।
उक्त मांगे सात दिन में नहीं मानने पर चमन चोराहे पर अंजुमन कमेटी के सानिध्य में धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
इस दौरान अंजुमन सदर नज़ीर सरवाडी, वफ्फ बोर्ड सदर नसीब पठान, पुर्व चेयरमैन शरीफ़ चीता, सद्दीक पठान इमरान कुरेशी, पुर्व वाइस चेयरमैन लतीब पठान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Author: mewadsamachar
News