मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
मावली कस्बे में चौराहे पर स्थित सीनीयर सेकेंडरी स्कूल की चारदीवारी के पास लपान गुटके की केबिन लग हुई है जिससे वहां पढ़ने वाले छात्र को नशें का आदी होते जा रहे है।
वहां पडी खाली केबीनो में बैठकर कई छात्र गुटखा बीड़ी सिगरेट पीते हैं।
जिससे उनके स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है ।
विद्यालय के आसपास गुटखा सिगरेट बेचना प्रतिबंधित है ।
उसके बावजूद मावली प्रशासन की आंखों के नीचे स्कूल के दीवार से सटाकर यह कैबिनेट संचालित की जा रही है ।
कुछ कैबिनेट खाली पड़ी हुई है जिनमें उन्हें बैठने का मौका दिया जाता है ।
जिसमें वह गुटखा बीड़ी सिगरेट आसानी से पी सके।
स्कूल प्रबंधन भी केबिन के स्कूल से बाहर होने का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेते हैं।नशे करते हुए छात्रों का एक विडियो भी वायरल हो रहा है ।जो चर्चा बना हुआ है
बच्चे मध्याह्न एवं स्कूल खुलने से पूर्व एवं कल बंद होने के बाद केबिनों में बैठकर बीड़ी सिगरेट पीते हैं जबकि कुछ छात्र तो स्कूल टाइम में भी इन केबिनों में बैठकर नशे के आदी हो रहे हैं
एक दूसरे को देखकर नए-नए छात्र इस नशे की लत में पड़ते जा रहे हैं।

Author: mewadsamachar
News