मेवाड़ समाचार
जहाजपुर कस्बे में पिछले छ दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन 28 नवंबर तक स्थगित कर दिया है
और बुधवार को बाजार खोल दिया जाएगा।
कल हुई वार्ता में के बाद विधायक गोपीचंद मीणा धरना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन द्वारा कि जा रही कार्रवाई कि जानकारी दी।
प्रशासन द्वारा सभी 14 मांगों को मान लिया गया है और उन्हें पुरा करने के लिए 28 नवंबर तक का समय तय किया है।
अतिक्रमण करने वाले धर्म स्थल को चिन्हित कर लिया गया है जिस पर जल्द कार्रवाई होगी।
घास भैरु चोराहे पर मंदिर का जिर्णोद्धार शुरू कर दिया गया है।
किला रोड से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सभी मांगों पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
हिंदू संगठनों ने कहा कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक भगवान पितांबर राय के बेवाण कल्याण जी के मंदिर में ही रहेगा ।
वहीं रोज शाम को 3 घंटे सांकेतिक धरना दिया जाएगा। दुसरी ओर
सेटलमेंट टीम ने दो धर्म स्थल पर अवैध निर्माण को चिन्हित कर लाल निशान लगाये है।

Author: mewadsamachar
News