मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी )
हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वारदात के बाद से आरोपी फरार था
मामला उदयपुर का ऋषभदेव थाने का है थाना अधिकारी घनश्याम सिंह बताया कि आरोपी दिलिप पुत्र मनोहर निवासी ऋषभदेव को गिरफ्तार किया है
जानकारी के अनुसार महिला मानी देवी पत्नी नारायण ने रिपोर्ट मे बताया है कि 1 नवंबर 2024 को वह अपने मकान के सामने खेत में बकरी चरा रही थी उसकी बेटी कान्ता और जमाई बाबूलाल आए हुए थे शाम 4:00 बजे जमाई बाबूलाल पैदल दुकान पर गुटका लेने गया था।
गुटखा लेकर घर की आ रहा था रास्ते में दिलीप ने जवाई को आवाज देखकर रोका और वह जमाई नही रुका तो इतने में दिलीप वहा बहस बाजी करने गाली गलौज करते हुए मार-पीट करने लगा।
दिलीप ने जेब से धारदार चाकू निकाल कर जमाई को जान से मारने कै लिए उसके पेट पर वार कर दिये ।
दिलीप चाकू लगाकर अपने घर की तरफ भाग गया ।
जमाई को उदयपुर एमबी हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और उसे आज गिरफ्तार कर लिया

Author: mewadsamachar
News