मेवाड़ समाचार
सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विशेष लोक अदालत का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति, कोटड़ी में किया गया।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के आदेशानुसार आज सोमवार, को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विशेष लोक अदालत का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति (सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट) न्यायालय कोटड़ी में किया गया।
लोक अदालत में अवधिपार ऋणी व्यक्तियों को आपसी सहमति और समझौता करवा कर ऋण वसूली करवाई गई। वहीं बैंकों अधिकारीयों को भी मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का सुझाव दिया गया।
विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु श्रीमती वर्षा आमेरा (अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति-कोटड़ी), श्री वासुदेव पंचोली (सदस्य), एसबीआई शाखा कोटड़ी, एसबीआई शाखा सवाईपुर के कर्मचारीगण, शिवप्रकाश भट्ट, राजेश आचार्य, मदन लाल व्यास,युसूफ पठान, विश्वास वैष्णव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Author: mewadsamachar
News