मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी )
मावली डांगी जागृति संस्थान की बैठक जागृति भवन पर आयोजित की गई।
संस्थान के अध्यक्ष ललित पटेल ने बताया कि बैठक में संंस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 29 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय किया गया है
जिसमें समाज के दसवीं व12वीं बोर्ड में 70% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा उच्च शिक्षा में स्नातक , स्नातकोत्तर ओर व्यवसायिक शिक्षा में 60% अंक प्राप्त करने वालों का सम्मान किया जाएगा।
अनाथ छात्र-छात्राओं छात्रवृत्ति देने का भी निर्णय किया गया है। साथ ही एक
रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाने का निर्णय बैठक में हुआ।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष मेघराज डांगी ,सचिव देवेंद्र डांगी ,उपाध्यक्ष पंकज पटेल ,कोषाध्यक्ष धूलचंद डांगी ,उपाध्यक्ष रतन डांगी ,जमनालाल डांगी ,बंसीलाल डांगी ,आदि मौजूद रहे

Author: mewadsamachar
News