मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा सीरत केस एंड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी का दसवां वार्षिक अधिवेशन नगर निगम के सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर में सभा का उद्घाटन समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने करते हुए समिति के ऋण व्यवसाय बढ़ाने वी अवधिपार ऋणों की वसूली करने पर जोर दिया।
एवं समिति को नवाचार करने पर चर्चा की समारोह के मुख्य अतिथि खानू खा बुधवाली अध्यक्ष राजस्थान बोर्ड आफ वफ्फ मुस्लिम जयपुर ने शिक्षा का महत्व बताते हुए सभी को शिक्षा दिलाने पर जोर दिया तथा वफ्फ बोर्ड की संपत्तियों का समाज के हित के लिए किस तरह प्रयोग किया जा सकता है इस बारे में भी सुझाव दिए ।
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा शहर में दाई हलीमा मेटरनिटी एंड जनरल हॉस्पिटल ट्रस्ट जल्द शुरू किया जा रहा है ताकि कोम को जल्द इसका फायदा पहुंचा जा सके।
साथ ही अस्पताल के निर्माण में वफ्फ बोर्ड की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
समिति के अध्यक्ष अब्दुल सलाम मंसूरी ने सभी अतिथियों का एवं
अंशधारीयो का स्वागत करते हुए समिति का 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा एजेंडा अनुसार वर्ष 2022-23 व 2023-24 के वार्षिक लेखें आक्षेपों की पूर्ति हेतु सदन में रखकर अनुमोदन के लिए रखा ।
10% लाभांश अंशधारकों को वितरण हेतु प्रस्ताव रखा और आमसभा की स्वीकृति ली गई ।
अधिवेशन में सैयद शाहिद हसन कैलाश सोमानी कैलाश व्यास दुर्गेश शर्मा डॉक्टर फरियाद मोहम्मद मोहम्मद रफीक अंसारी शब्बीर अहमद शेख ने भी अपने विचार रखें बैठक में समिति इसके शेयरहोल्डर एवं शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Author: mewadsamachar
News