मेवाड़ समाचार
(आजाद मुल्तानी मावली संवाददाता )
उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में पुलिस ने धार्मिक स्थल पर बुलडोजर चला कर उसे तोड़ने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है
युवकों कि गिरफ्तारी कि जानकारी मिलने पर थाने के बाहर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया
उदयपुर का डबोक थाना क्षेत्र में धर्म विशेष के धार्मिक स्थल को ढहाने का मामला तुल पकड़ रहा है
धार्मिक स्थल तोड़ने पर पुलिस द्वारा दो युवकों पर कार्रवाई के बाद माहौल गर्मा गया बड़ी संख्या में लोग थाने पर पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठ गए दोनों युवकों को छुड़ाने पर अड़ गए इस दौरान थाना अधिकारी चंद्रशेखर ग्रामीणों से समझाइस की लेकिन ग्रामीण युवकों को छोड़ने कि मांग पर अडे रहे ।
इस दौरान पुलिस और ग्रामीण में जमकर बहस हुई मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी पहुंचे और मामला शांत करने की कोशिश की
बता दें कि सक्रिया खेड़ी ग्राम पंचायत के सुखवाड़ा बस्ती में बीती रात करीब 3:00 बजे कुछ लोगों ने एक धार्मिक स्थल पर बुलडोजर चला कर उसके आगे का हिस्सा ढहा दिया ।
सुबह दी तोड़फोड़ की रिपोर्ट
इसके बाद सुबह डबोक थाने में सलीम ने रिपोर्ट देते हुए कार्रवाई की मांग की सलीम ने बताया कि उसके घर पर पूर्वजों का स्थान है जिस पर धार्मिक स्थल बनाया गया है उसे कुछ लोगों ने तोड़ दिया इस संबंध में पहले से कोई नोटिस नहीं दिया जिस पर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पकड़ा।
पुलिस द्वारा इन युवको को पकड़े जाने के सुचना के बाद ग्रामीण भडक गए ।
और पुलिस थाना पर विरोध प्रदर्शन करते हुए युवकों को छोड़ने कि मांग कर रहे हैं।

Author: mewadsamachar
News