मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
गायत्री परिवार ने मशाल जुलूस निकाल कर धाम में भूमि पूजन को लेकर शहरवासी को दिया आमंत्रण
राजसमंद के नाथद्वारा से गायत्री परिवार की ओर से शनिवार देर शाम को मशाल जुलूस निकाला।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से गायत्री परिवार ट्रस्ट राजसमंद के तत्वाधान मे 18 नवंबर को नाथद्वारा में गायत्री धाम के भूमि पूजन किया जाएगा भूमि पूजन से अधिक से अधिक शहरवासियों कि भागीदारी के लिए शनिवार देर शाम मशाज जुलूस निकालकर आमजन को आमंत्रण संदेश दिया गया।
मशाल जुलूस हाई सेकेंडरी फौजी स्कूल से प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नया रोड बस स्टैंड ,नानी जी का बैग , बड़ौदा बैंक चौपाटी , सराफा बाजार अहिल्या कुंड होते हुए पुनः हाई सेकेंडरी स्कूल फौज में समापन हुआ ।
इस दौरान शहर में मशाल जुलूस का लोगों ने स्वागत किया गया मशाल जुलूस में गायत्री परिवार की बहन युवा बालक व वरिष्ठ गायत्री परिजन शामिल थे ।
जिन्होंने प्रेरक नारे की तख्तियां जलती हुई मशाल ले रखी थी।
वही जुलूस के दौरान प्रेरक एवं भक्ति के नारे लगाए ।
इस अवसर पर गायत्री परिवार केंद्र रामशरण ब्रह्मचारी घनश्याम पालीवाल ,रामचंद्र पालीवाल ,चंद्रकांत ,पालीवाल ,गिरिराज ,शंकर, भंवरलाल ,विष्णु ,कमल ,आस्था तिलकेश सेन ,अतुल शर्मा ,नवीन माली ,हिमांशु सहित गायत्री परिवार के कार्यकर्ता मसाल जुलूस में शामिल है

Author: mewadsamachar
News