The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » 18 अगस्त को हो सकता है मंत्रिमंड़ल का विस्तार सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्लीः

जहाजपुर ,खजुरी के बाजार बंद , महिलाऐं भी कुदी आंदोलन में। धरना प्रदर्शन जारी।

मेवाड़ समाचार

जहाजपुर कस्बे में दो महीने पहले जलझूलनी पर मस्जिद के पास भगवान पीतांबर श्याम के बेवाण पर हुए पथराव का मामला फिर से तूल पकड़ गया है. इस मामले को लेकर आज लगातार तीसरे दिन जहाजपुर कस्बा बंद रहा है.
आज सैंकड़ों महिलाओं ने आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान महिलाओं ने जहाजपुर पुलिस थाने के सामने पुलिसकर्मियों को चूड़ियां और ओढ़नी दिखाई।
इस बीच पुलिस महकमे ने जहाजपुर थानाधिकारी को बदल दिया है. ।

 नरपत राम बाना कि जगह मनीष देव को जहाजपुर थाना प्रभारी कि कमान सौंपी गई है।

जहाजपुर में दो महीने पहले 14 सितंबर को बेवाण पर पथराव किया गया था. उसके बाद कस्बे का माहौल बिगड़ गया था. हालांकि तीन चार दिन बाद माहौल तो जैसे-तैसे कर शांत हो गया था लेकिन बेवाण पीताम्बर राय मंदिर में नहीं पहुंचा था. हिन्दू संगठनों ने उसे सुरक्षित कल्याण जी के मंदिर में रखवाया दिया था ।

2 माह बाद में बेवाण पीताम्बर राय मन्दिर में नहीं पहुंच पाया है. इस मसले को लेकर हिन्दू संगठन कई बार अपना आक्रोश जता चुके हैं. उसके बाद दो दिन पहले हिन्दू संगठनों की ओर से जहाजपुर बंद का आह्वान किया गया था।

जहाजपुर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है

हिन्दू संगठनों के इस आह्वान को जहाजपुर के सभी व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया. उसके बाद लगातार तीन दिन से जहाजपुर के बाजार बंद हैं. आज कस्बे की सैंकड़ों महिलाओं ने आक्रोश मार्च निकाला. महिलाओं ने इस मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनको चूड़ियां और ओढ़नी दिखाई. महिलाओं का यह आक्रोश मार्च जहाजपुर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कल्याण जी मंदिर की तरफ गया. हालात को देखते जहाजपुर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है

कल्याण राय मंदिर के बाहर धरना दिया जा रहा है

इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों की ओर से कल्याण राय मंदिर के बाहर धरना भी दिया जा रहा है. शुक्रवार रात को आंदोलनकारियों ने सर्द हवाओं के बीच वहीं रात बिताई और मोबाइल की टॉर्च जलाकर रैली निकाली. हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं माने जाने तक जहाजपुर को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा जाएगा. बाद में शाहपुरा और भीलवाड़ा जिला मुख्यालय को भी बंद किया जाएगा.
पुलिस प्रशासन की सांसें फूली हुई है।
पुलिस मामले में अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन हिन्दू संगठन अपनी 14 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर जिद पर अड़े हैं. उनकी मुख्य मांग है कि पथराव करने वाले मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और कस्बे में हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों से शांति बनाए रखने और बाजार खोलने की अपील कर रहे हैं. लेकिन हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी है कि मांगे नहीं माने जाने तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इससे पुलिस प्रशासन की सांसें फूली हुई है.

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories